फोटो गैलरी

Hindi Newsलालू ने नीतीश के पास भेजा गठबंधन दूत

लालू ने नीतीश के पास भेजा गठबंधन दूत

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गठबंधन की बात को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अपना प्रतिनिधि विधान पार्षद भोला यादव को भेजा। श्री यादव बुधवार की सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री से...

लालू ने नीतीश के पास भेजा गठबंधन दूत
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 03 Jun 2015 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गठबंधन की बात को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अपना प्रतिनिधि विधान पार्षद भोला यादव को भेजा। श्री यादव बुधवार की सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री ने श्री यादव से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।

मुलाकात के बाद श्री यादव ने मीडिया को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत की गाड़ी पटरी पर है। गठबंधन को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है। राजद व जदयू के शीर्ष नेता आपस में बैठकर सभी बातों पर सहमति कायम कर लेंगे।

गठबंधन को लेकर विभिन्न नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान उनके निजी विचार हैं। इन बयानों से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें