फोटो गैलरी

Hindi Newsदाल की कीमत में लगी आग, कीमत पहुंची सौ रुपए के ऊपर

दाल की कीमत में लगी आग, कीमत पहुंची सौ रुपए के ऊपर

अब आम लोगों की थाली से दाल दूर हो रही है। इसकी लगातार बढ़ती महंगाई ने अब यह केवल खास लोगों के नसीब में होती जा रही है। इसकी दाम में ऐसी आग लगी है कि कोई दाल ऐसी नहीं जो सौ से नीचे बिक रही हो। पहले...

दाल की कीमत में लगी आग, कीमत पहुंची सौ रुपए के ऊपर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 Jul 2016 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

अब आम लोगों की थाली से दाल दूर हो रही है। इसकी लगातार बढ़ती महंगाई ने अब यह केवल खास लोगों के नसीब में होती जा रही है। इसकी दाम में ऐसी आग लगी है कि कोई दाल ऐसी नहीं जो सौ से नीचे बिक रही हो। पहले अरहर की दाल की कीमत बढी लेकिन अब सभी दालें उसकी राह पर है।

अरहर 160 रुपए किलो तक पहुंच गई है। यदि थोडी दब किस्‍म की अरहर चाहिए तो 150 रुपए किलो मिलेगी। पहले लोग अरहर की जगह चने की दाल से काम चलाते थे। दो महीने पहले तक चना दाल 65 से 70 रुपए किलो बिक रही थी। लेकिन अचानक इसकी कीमत बढ़नी शुरू हुई और अब 115 रुपए किलो बिक रही है। यही कीमत मंग दाल की भी है। वहीं मसूर दाल भी सौ पार यानी 104 रुपए किलो बिक है। उड़द दाल में और भी आग लगी है। यह अरहर से मुकाबला करते हुए 150 रुपए किलो तक पहुंच गई है।

पिछले साल सभी दालों की कीमत 100 रुपए किलो के नीचे थी। पिछले साल अरहर 85, मसूर 50 रुपए, मूंग 60 रुपए, चना दाल 55 रुपए उड़द दाल 90 रुपए किलो थी। लेकिन सरकार के तमाम वादो और आश्वासनों के बाद भी दाल की कीमतों ने जो रफ्तार पकड़ी वह अब कम नहीं हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें