हिंदी न्यूज़अब कोई विभाग नहीं बांटेगा गिफ्ट : नीतीश
अब कोई विभाग नहीं बांटेगा गिफ्ट : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि विधान मंडल में अब किसी भी सत्र में कोई भी विभाग गिफ्ट नहीं बांटेगा। इसके साथ ही अब बजट सत्र के दौरान विधायकों और विधान पार्षदों को दिए जाने वाले गिफ्ट पर...

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 21 Mar 2016 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि विधान मंडल में अब किसी भी सत्र में कोई भी विभाग गिफ्ट नहीं बांटेगा। इसके साथ ही अब बजट सत्र के दौरान विधायकों और विधान पार्षदों को दिए जाने वाले गिफ्ट पर रोक लग गई है।
विदित हो कि बजट सत्र के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा गिफ्ट विधायकों और विधान पार्षदों को देने का सिलसिला पहले से चला आ रहा है। लेकिन इस बर इस मामले को लेकर सियासी पारा गरम रहा। विपक्ष के द्वारा इसको लेकर आरोप भी लगाए गए। इसी बीच भाजपा नेता सुशील मोदी और मंगल पांडेय ने गिफ्ट लौटा भी दिया है।