फोटो गैलरी

Hindi Newsशराब मामले में फंसे कांग्रेसी एमएलए विनय ने किया आत्‍मसमर्पण

शराब मामले में फंसे कांग्रेसी एमएलए विनय ने किया आत्‍मसमर्पण

शराब मामले में नरकटियागंज के कांग्रेस विधायक विनय वर्मा ने शुक्रवार को सीजेएम के न्यायालय में सरेंडर कर दिया। सीजेएम मृत्युंजय कुमार सिंह ने विधायक को जिला जज के न्यायालय से मिली अग्रिम जमानत के...

शराब मामले में फंसे  कांग्रेसी एमएलए विनय ने किया आत्‍मसमर्पण
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 20 May 2016 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब मामले में नरकटियागंज के कांग्रेस विधायक विनय वर्मा ने शुक्रवार को सीजेएम के न्यायालय में सरेंडर कर दिया। सीजेएम मृत्युंजय कुमार सिंह ने विधायक को जिला जज के न्यायालय से मिली अग्रिम जमानत के निर्देश के बाद जमानत पर छोड़ दिया।

पिछले महीने पटना के एक होटल में इलेक्ट्रानिक मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में विधायक पर शराब पीने का ऑफर देने व शराब रखने की बात सामने आयी थी। स्टिंग सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था। इसके बाद उत्पाद निरीक्षक के पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करने के आरोप में शिकारपुर थाने में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी। उक्त मामले में विधायक की ओर से जिला जज के न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी। जिला जज ने उनकी जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए उन्हें सीजेएम के न्यायालय में सरेंडर करने को कहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें