फोटो गैलरी

Hindi Newsजमुई में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को फूंका

जमुई में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को फूंका

खैरा थाना क्षेत्र के गोली पंचायत के मुरमुरो गांव में सोमवार की रात नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को आग लगाकर जला दिया। मोबाइल टावर बीएसएनएल का बताया जा रहा है। इस घटना में टावर का बैटरी रूम पूरी तरह...

जमुई में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को फूंका
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 Feb 2016 10:47 AM
ऐप पर पढ़ें

खैरा थाना क्षेत्र के गोली पंचायत के मुरमुरो गांव में सोमवार की रात नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को आग लगाकर जला दिया। मोबाइल टावर बीएसएनएल का बताया जा रहा है। इस घटना में टावर का बैटरी रूम पूरी तरह जलकर राख हो गया।गोली पंचायत के मुरमुरो गांव में सोमवार की रात लगभग 12 बजे एक दर्जन हथियार बंद नक्सली दस्ता आया तथा गांव में स्थित मोबाइल टावर कैंपस में घुस गया।

टावर के गार्ड के साथ मारपीट किया व टावर के पास रखे डीजल को छिड़कर आग लगा दिया। टावर का बैटरी रूम सहित अन्य मशीन जलकर राख हो गया। माओवादी जोनल कमांडर चिराग के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने 15 व 16 फरवरी को पूर्वी बिहार एवं पूर्वोत्तर झारखंड के बंद की घोषणा की है। बंदी के प्रथम दिन रविवार की रात बरहट प्रखंड कार्यालय भवन में केन बम लगाकर विस्फोट किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें