फोटो गैलरी

Hindi Newsगंगा एक्सप्रेस वे: मुआवजा राशि के लिए किसानों का प्रदर्शन

गंगा एक्सप्रेस वे: मुआवजा राशि के लिए किसानों का प्रदर्शन

पटना सिटी में गायघाट से दीदारगंज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे का काम मुआवजा राशि नहीं दिए जाने के कारण रुका हुआ है। बुधवार को भी किसानों ने रिकावगंज घाट के पास प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार...

गंगा एक्सप्रेस वे: मुआवजा राशि के लिए किसानों का प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 16 Mar 2016 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना सिटी में गायघाट से दीदारगंज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे का काम मुआवजा राशि नहीं दिए जाने के कारण रुका हुआ है। बुधवार को भी किसानों ने रिकावगंज घाट के पास प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार पहले मुआवजा दे फिर जमीन अधिग्रहण कर निर्माण कराए।
मालूम हो कि 21.5 किलोमीटर लंबा गंगा पथ में गायघाट से दीदारगंज तक साढ़े नौ किलोमीटर सड़क बननी है। लेकिन प्रस्तावित मार्ग पर जमीन मालिकों द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इससे निर्माण बाधित है। इस मसले को हल करने के लिए पटना व हाजीपुर के अधिकारियों ने कई बार दौरा भी किया है। कई स्थानों पर जिला सीमांकन को लेकर एक ही भूभाग पर कई दावेदार हैं। इससे विभागीय अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुआवजा दें, फिर अधिग्रहण कर निर्माण कराएं
किसानों का कहना है कि वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के जफराबाद टोक थाना नम्बर 346, पुराना खाता संख्या 147, खेसरा संख्या 377 व 378 व नया खाता 536, खेसरा नम्बर 1784 व 2795 में लगभग 66 एकड़ जमीन 200 रैयतों के बीच बांटी गई थी। इसका अपडेट रसीद भी सभी रैयतों के नाम से कट रही है। इसके बावजूद सरकार बिना मुआवजा राशि दिए ही उनकी जमीन अधिग्रहण कर गंगा पथ का निर्माण कराने जा रही है। भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नगीना राय, कोषाध्यक्ष चंद्रदीप राय, सचिव जगदीश राय, पूर्व मुखिया नेमधारी राय, सरपंच हरवंशु राय, महावीर राय, देवेन्द्र राय, सकल गोप, विजेन्द्र राय, विंदा राय, हरिनंदन राय, शिवजी राय, रामपदारथ राय,  लालबहादुर राय, ढोलन राय, राजवल्ली राय, ह्रदय राय, पन्ना लाल राय आदि किसानों का कहना है कि सरकार पहले मुआवजा दे फिर अधिग्रहण कर निर्माण कराए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें