फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता छह फीसदी बढ़ा

राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता छह फीसदी बढ़ा

राज्य सरकार ने अपने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी की वृद्धि की है। उनको अब 119 फीसदी की जगह 125 फीसदी महंगाई भत्ता या राहत मिलेगी। इसकी स्वीकृति बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की...

राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता छह फीसदी बढ़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 Apr 2016 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार ने अपने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी की वृद्धि की है। उनको अब 119 फीसदी की जगह 125 फीसदी महंगाई भत्ता या राहत मिलेगी। इसकी स्वीकृति बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में दी गई। यह जानकारी प्रधान कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने पुराना सचिवालय स्थित सभागार में पत्रकारों को दी।

श्री मेहरोत्रा ने बताया कि पुनरीक्षित वेतनमान में वेतन या पेंशन ले रहे राज्य सरकार के सभी सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों को इसका लाभ मिलेगा। सरकारी कर्मियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता या राहत इसी साल 1 जनवरी से लागू होगा। इससे सरकारी खजाने पर 842 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। राज्य में अभी लगभग एक लाख सरकारी सेवक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें