फोटो गैलरी

Hindi Newsहाईटेक होगी बिहार पुलिस की संचार प्रणाली

हाईटेक होगी बिहार पुलिस की संचार प्रणाली

बिहार पुलिस का वायरलेस तंत्र हाईटेक करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसे डिजिटल युग के अनुरूप करने के लिए डिजिटल वीएचएफ (वेरी हाई फ्रिक्वेंसी) सेट खरीदे जाएंगे। राज्य के सभी थानों, ओपी और जिला...

हाईटेक होगी बिहार पुलिस की संचार प्रणाली
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 06 May 2016 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार पुलिस का वायरलेस तंत्र हाईटेक करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसे डिजिटल युग के अनुरूप करने के लिए डिजिटल वीएचएफ (वेरी हाई फ्रिक्वेंसी) सेट खरीदे जाएंगे। राज्य के सभी थानों, ओपी और जिला मु्ख्यालय व पुलिस के विभिन्न इकाइयों में यह वायरलेस सेट उपलब्ध कराया जाएगा। वायरलेस संचार व्यवस्था को डिजिटल करने का प्रस्ताव डीजीपी की ओर से सरकार को भेजा गया था। जिसपर सरकार के गृह विभाग ने अनुमति दे दी है। वित्तीय वर्ष 2016 -17 में ही यह योजना लागू होगी। इसके लिए नौ करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इन पैसों से नए उपकरणों की खरीद की जाएगी। जल्द ही यह सेट सभी थानों और मुख्यालयों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

संचार व्यवस्था मजबूत होगी
डिजिटल वीएचएफ सेट से संचार व्यवस्था मजबूत होगी। वर्तमान में थानों व अन्य जगहों पर मौजूद वायरलेस सेट काफी पुराने हैं,। इससे आवाज भी कम होती है। जरूरी सूचनाओं के आदान प्रदान में दिक्कतें होती हैं। नई योजना में टावर, और मशीनें खरीदने की भी बात कही गई है जिससे वायरलेस संचार ज्यादा अच्छा होगा।

क्या-क्या खरीदे जाएंगे-
25 वाट डिजिटल वीएचफ सेट- 1130 (50 हजार रुपए प्रति यूनिट अनुमानित दर)
5 वाट डिजिटल हैंड हेल्ड सेट- 761 (40 हजार रुपए प्रति यूनिट)
वीएचएफ रिपिटर सेट- 21(60 हजार रुपए प्रति यूनिट)
100 फीट सेल्फ सपोर्टेड टावर- 6 (90 हजार रुपए प्रति यूनिट) दूसरी खबर शॉर्ट हेडिंग पीरपैंती में 30 फीसदी मतदान लॉंग हेडिंग पीरपैंती में 393 बूथों पर मतदान हो रहा है, अभी तक शांतिपूर्ण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें