फोटो गैलरी

Hindi Newsपटना में 4 हजार बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, पढ़ें पूरी खबर

पटना में 4 हजार बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, पढ़ें पूरी खबर

बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने का बड़ा अवसर मंगलवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाईस्कूल में मिलेगा। श्रम विभाग द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 40 कंपनियां सुबह नौ से शाम पांच बजे तक...

पटना में 4 हजार बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, पढ़ें पूरी खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Jul 2015 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने का बड़ा अवसर मंगलवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाईस्कूल में मिलेगा। श्रम विभाग द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 40 कंपनियां सुबह नौ से शाम पांच बजे तक कर्मचारियों का चयन करेंगी। मेले में चार हजार नौकरियां मिलेंगी। पांच हजार से लेकर 25 हजार महीने तक की नौकरियों का ऑफर इन कंपनियों ने दिया है। मेले में इस बार उच्च शिक्षा वालों के लिए भी पर्याप्त अवसर है।

योग्यता: पांचवीं पास से लेकर परास्नातक डिग्रीधारियों के लिए मौका है। बीटेक, बीसीए, एमबीए की डिग्री वालों के लिए भी नौकरियां हैं। नियोजन मेले में बेरोजगार बायोडाटा, अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, परिचय पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शामिल हो सकते हैं।

ये हैं पद: टेक्निकल कंसल्टेंट, फंक्शनल कंसल्टेंट, एग्जीक्यूटिव, सॉफ्टवेयर इंस्ट्रक्टर, एसआर मैनेजर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर, वेब डिजाइनर, इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ट्रेनर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कंटेंट राइटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, रिशेप्सनिस्ट, सेल्स ऑफिसर, सेल्स मैनेजर, फाइनेंसियल कंसल्टेंट आदि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें