ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक तृतीय खंड में जमकर नकल की जा रही है। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित वीमेंस कॉलेज में कुछ ऐसी ही स्थिति दिखाई दी। शुक्रवार को जीसए सामान्य ज्ञान में कॉलेज प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को खुली छूट दे दी गई थी। अपनी मर्जी से परीक्षार्थियों को जहां जगह मिली वहीं बैठक कर नकल करना शुरू कर दिया। परीक्षा केंद्र पर इनके बैठने की भी कोई व्यवस्था कॉलेज प्रशासन ने नहीं कर रखा था।
जमीन पर ही चादर बिछाकर परीक्षार्थी साथ में बैठ कर जमकर एक दूसरे की कॉपी से सभी प्रश्नों का जवाब अपनी कॉपी में लिख रहे थे। केंद्राधीक्षक की ओर से इसकी रोकथाम को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी। एक भी वीक्षक परीक्षा हॉल में उपस्थित नहीं थे। जिस कारण से कदाचार में कॉलेज प्रशासन की भी स्वीकृति उजागर हो रही थी। इधर केंद्राधीक्षक मीना प्रसाद से जब इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबादल स्वीच ऑफ था। लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने बताया कि परीक्षा में की जा रही नकल की जानकारी नहीं है। हालांकि इस मामले की जांच कराई जायेगी। किसी भी कीमत पर दोषी बख्से नहीं जायेंगे। हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जाना है। कॉलेज प्रशासन से इस संबंध में सभी तथ्य अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा संचालन का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया था। यहीं नहीं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर भी कई निर्देश जारी कर रखे गये है। वीडियोग्राफी के फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जायेगी।