फोटो गैलरी

Hindi News1990 से अबतक हुए सभी घोटालों की सीबीआइ जांच हो : पप्पू यादव

1990 से अबतक हुए सभी घोटालों की सीबीआइ जांच हो : पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 1990 से अबतक हुए सभी घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार से पूछा कि जब नियुक्ति घोटाला में वरीय...

1990 से अबतक हुए सभी घोटालों की सीबीआइ जांच हो : पप्पू यादव
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Feb 2017 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 1990 से अबतक हुए सभी घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार से पूछा कि जब नियुक्ति घोटाला में वरीय अधिकारियों पर आरोप है तो एसआईटी कैसे जांच करेगी। गुरुवार को स्थानीय होटल में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सभी घोटालों की जांच की मांग को लेकर पार्टी उच्च न्यायालय का शरण लेगी।

आरोप लगाया कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। नियुक्ति घोटाला से लाखों मध्यमवर्गीय छात्र का कैरियर बर्बाद हो गया है। पार्टी इसके विरोध में शुक्रवार को अनुमंडल स्तर पर तथा 19 फरवरी को सभी विश्वविद्यालयों में धरना देगी। होली के बाद बिहार बंद का आह्वान किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह व राजेश रंजन पप्पू सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें