फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़सावधान! आपके शहर में एनाकोंडा

सावधान! आपके शहर में एनाकोंडा

पटना जू में डेनमार्क से एनाकोंडा लाया जा रहा है। इसके लाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जू निदेशक एस चंद्रशेखर ने कहा कि जू में पहली बार दर्शकों  को इस तरह की दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणि...

सावधान! आपके शहर में एनाकोंडा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 04 Mar 2016 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना जू में डेनमार्क से एनाकोंडा लाया जा रहा है। इसके लाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जू निदेशक एस चंद्रशेखर ने कहा कि जू में पहली बार दर्शकों  को इस तरह की दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणि देखने को मिलेगी।

इसके अलावा चिड़ियाघर में अगले सप्ताह तक चार मेहमान आ जाएंगे। तीन मणिपुरी मादा हिरण और एक मादा गैंडा चिड़ियाघर का शोभा बढ़ाएंगी। तीन मादा हिरण आने से मणिपुरी हिरण की संख्या पांच हो जाएगी। संजय जैविक उद्यान (पटना जू) के निदेशक एस चंद्रशेखर ने बताया कि मादा हिरण नहीं रहने के कारण ब्रीडिंग की समस्या थी, अब यह समस्या दूर हो जाएगी। एक मादा गैंडा भी दिल्ली जू से लाया जा रहा है और इसके बदले एक नर गैंडा को दिल्ली जू भेजा जाएगा। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगले सप्ताह तक ये चारो जानवर पटना जू आ जाएंगे। सेंट्रल जू आथॉरिटी ने इसकी मंजूरी दे दी है।