हिंदी न्यूज़180 बीघामें गेहूं की फसल जली
180 बीघामें गेहूं की फसल जली
समस्तीपुर के उजियारपुर के चैता उतर में लगभग 100 एकड़ में लगी गेहूं फसल जली। आग बिजली के तार टूटने से लगी। वहीं रोसड़ा के भिरहा महिसर चौर में थ्रेसिग के दौरान निकली चिंगारी से पाचस बीघा गेहूं की...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 07 Apr 2016 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें
समस्तीपुर के उजियारपुर के चैता उतर में लगभग 100 एकड़ में लगी गेहूं फसल जली। आग बिजली के तार टूटने से लगी। वहीं रोसड़ा के भिरहा महिसर चौर में थ्रेसिग के दौरान निकली चिंगारी से पाचस बीघा गेहूं की फसल जल कर राख।
पटोरी के धमौन चौर में भीषण अगलगी। लगभग 30 बीघे में खडी गेहूँ की फसल राख। लाखों रुपए मूल्य की अनाज नष्ट। ग्रामीणों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।