फोटो गैलरी

Hindi NewsBIHAR ELECTION में 20 करोड़ के नकली व विदेशी मुद्राओं का इस्तेमाल हुआ

BIHAR ELECTION में 20 करोड़ के नकली व विदेशी मुद्राओं का इस्तेमाल हुआ

बिहार चुनाव का अंतिम चरण भी आ गया। कल पांचवें चरण के लिए मतदान होगा। मगर इस चुनाव में नकली नोटों की बड़ी खेप भी बिहार लाई गई। विभिन्न टीमों द्वारा जांच के दौरान अब तक 24 लाख 51 हजार नकली नोट जब्त किए...

BIHAR ELECTION में 20 करोड़ के नकली व विदेशी मुद्राओं का इस्तेमाल हुआ
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 Nov 2015 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार चुनाव का अंतिम चरण भी आ गया। कल पांचवें चरण के लिए मतदान होगा। मगर इस चुनाव में नकली नोटों की बड़ी खेप भी बिहार लाई गई। विभिन्न टीमों द्वारा जांच के दौरान अब तक 24 लाख 51 हजार नकली नोट जब्त किए गए हैं। निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 19 करोड़ 71 लाख 91 हजार 959 रुपये जांच के दौरान जब्त किए गए थे, जिनमें से आयकर विभाग ने एक करोड़ 71 लाख 84 हजार को अंतिम रूप से जब्त कर लिया है।

यह रिपोर्ट दो नवंबर तक की है। फ्लाईंग स्क्वॉयड, एसएसटी और पुलिस की जांच में बड़ी मात्रा में नकली और विदेशी करेंसी जब्त की गई है। कुल करीब 19.72 करोड़ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 68 लाख 28 हजार नेपाली करेंसी, 60.30 लाख विदेशी करेंसी तथा 0.78 लाख विभिन्न विदेशी मुद्राएं जब्त की गई हैं। जांच के दौरान 8.6 किलो सोना और 189.38 किलो चांदी भी विभिन्न स्थानों पर जब्त की गई। जब्त सोने चांदी की कीमत दो करोड़ 91 लाख 4609 रुपए है। टीमों ने अब तक 85 हजार 181 लीटर शराब, 857.91 किलो गांजा, 9132 किलो महुआ और 336 ग्राम हेरोईन और अफीम भी जब्त किया है।

1029 हथियार और 1025 विस्फोटक सीज किए गए : चुनाव के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की जांच में अब तक 1029 हथियार और 1025 विस्फोटक सीज किए गए हैं। 177 बम के साथ ही अवैध हथियार बनाने वाले 36 केंद्रों को भी सीज किया जा चुका है। 11 हजार 416 हथियारों के लाइसेंस भी रद्द किए जा चुके हैं। वाहनों की जांच के दौरान अब तक आठ करोड़ 73 लाख 79 हजार 487 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है।

चार चरणों में हुआ 56 फीसदी मतदान
पटना।
विधानसभा चुनाव के पहले चार चरणों में कुल 56 फीसदी मतदान हुआ है। यह आंकड़ा विधानसभा चुनाव 2010 से चार फीसदी अधिक है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन के मुताबिक पहले चरण में 55.81, दूसरे चरण में 55.45, तीसरे चरण में 53.74 तथा चौथे चरण में 58.54 फीसदी मतदान हुआ। इन चारों चरणों का संयुक्त मतदान फीसदी 55.885 है।

95.04 फीसदी मतदाता पर्ची वितरित: पांचवें चरण के मतदान के लिए बीएलओ के माध्यम से 95.04 फीसदी मतदाताओं को मतदाता पर्ची उनके घर पर पहुंचाई जा चुकी है।
24 लाख 51 हजार नकली नोट जब्त किए जा चुके हैं अब तक
01 करोड़ 71 लाख रुपये सीज किए जा चुके हैं अब तक
8.6 किलो सोना और 189.38 किलो चांदी भी सीज की गई है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें