फोटो गैलरी

Hindi Newsसपा ने राजद के बिहार बंद का किया समर्थन

सपा ने राजद के बिहार बंद का किया समर्थन

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निर्देशानुसार पार्टी आर्थिक आधार पर गरीब सवर्ण समाज को भी उनकी संख्या के अनुपात में आरक्षण...

सपा ने राजद के बिहार बंद का किया समर्थन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Jul 2015 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निर्देशानुसार पार्टी आर्थिक आधार पर गरीब सवर्ण समाज को भी उनकी संख्या के अनुपात में आरक्षण देने के पक्ष में है। गुरुवार को शास्त्रीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने के खिलाफ राजद के बिहार बंद को समर्थन देने की घोषणा की। पार्टी बंद में शामिल होगी।

उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत वंचित समाज को उसका हक मिलना चाहिए। जाति आधारित जनगणना 1931 में हुई थी लेकिन बाद में दलित समाज की स्थिति को सुधारने के लिए ठक्कर कमेटी (1947), अयंगर कमेटी (1950), काका कालेलकर आयोग (1953) बना लेकिन उनकी अनुशंसा को लागू नहीं होने दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें