तेजस्वी और मतदाताओं के बीच नोंकझोंक, जवानों ने उन्हें सुरक्षित निकाला
राघोपुर विधान सभा क्षेत्र में बिदुपुर प्रखंड के चेचर गांव में राजद प्रत्याशी तेजस्वी और मतदाताओं के बीच नोक-झोंक हो गयी। तेजस्वी के वाहन पर सवार एक समर्थक के रवैए को देख वहां मतदाता भड़क गए और हंगामा...

राघोपुर विधान सभा क्षेत्र में बिदुपुर प्रखंड के चेचर गांव में राजद प्रत्याशी तेजस्वी और मतदाताओं के बीच नोक-झोंक हो गयी। तेजस्वी के वाहन पर सवार एक समर्थक के रवैए को देख वहां मतदाता भड़क गए और हंगामा करने लगे।
हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप कर तेजस्वी को वहां से सुरक्षित निकाला। पारा मिलिट्री के जवानों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर के बीडीओ भी वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला।
मिली जानकारी के अनुसार राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव अपने समर्थकों के साथ बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर घूम रहे थे। इस दौरान वह ईवीएम को भी देख रहे थे। चेचर गांव के बेसिक स्कूल मतदान केन्द्र संख्या 127 पर भ्रमण के दौरान तेजस्वी ईवीएम देखने के लिए कमरे के अंदर जा रहे थे।
उनके साथ एक समर्थक ने भी कमरे में प्रवेश करना चाहा। समर्थक को अंदर जाते देख भाजपा के पोलिंग एजेंट ने आपत्ति जतायी। इसी बात को लेकर तेजस्वी के समर्थक और वहां उपस्थित मतदाताओं के बीच नोक-झोंक होने लगी।
बक्सर विधानसभा के जगदीशपुर मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 168 और 169 पर वोटरों और आईटीबीपी के जवानों के बीच झड़प हो गई। लाठीचार्ज में छह लोगों के घायल होने की सूचना है।
वहीं नालंदा में अस्थावां विधायक डा. जितेंद्र कुमार पर सारे में बोगस वोटिंग के मामले में जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गये। डुमरांव विधानसभा के नया भोजपुर स्थित हिन्दी मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 18 पर जोनल मजिस्ट्रेट ने एक पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ दिया।