फोटो गैलरी

Hindi Newsरेलवे पूछताछ केंद्र को भी पता नहीं कब आएगी ट्रेन, लोगों को हो रही परेशानी

रेलवे पूछताछ केंद्र को भी पता नहीं कब आएगी ट्रेन, लोगों को हो रही परेशानी

कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला शुरू है। ट्रेनों के लगातार लेट चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब रेलवे इंक्वायरी से ट्रेन की सही स्थिति की...

रेलवे पूछताछ केंद्र को भी पता नहीं कब आएगी ट्रेन, लोगों को हो रही परेशानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Dec 2016 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला शुरू है। ट्रेनों के लगातार लेट चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब रेलवे इंक्वायरी से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाती है। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में सुबह से देर रात तक बैठे रहे। शहर के आसपास के इलाके से लोग ट्रेन पकड़ने के लिए छह-छह घंटे से स्टेशन पर बैठे हुए थे। कटिहार निवासी आकाश सिंह ने बताया कि गरीबरथ से दिल्ली जाना है। सुबह आठ बजे पूछताछ केंद्र पर फोन किया तो नहीं उठाया। रेलवे के साइट पर ट्रेन की स्थिति जांच किए तो सही समय बता रहा था। यहां आने पर पता चला कि ट्रेन नौ घंटे लेट है। पहले मालूम चल जाता तो घर से ही देर से चलते। विक्रमशिला पकड़ने पहुंची तरन्नुम और मो. मुख्तार ने कहा कि सुबह इन्क्वायरी ने फोन पर बताया कि ट्रेन सही समय पर है। यहां आने पर पता चला ट्रेन लेट है। बांका के राजेन्द्र ने कहा कि इन्क्वायरी से सही सूचना नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। पुतुल तिवारी और सुधाकर को न्यू फरक्का पकड़नी थी। उन्होंने कहा कि ट्रेन कितनी लेट है इसकी सही जानकारी इन्क्वायरी को फोन पर देनी चाहिए। रमेश शर्मा और प्रिंस ने बताया कि ट्रेनें घंटो लेट चल रही है लेकिन फर्स्ट क्लास पुरुष वेटिंग रूम में बथरुम से इतनी बू आ रही है कि यहां बैठा नहीं जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें