फोटो गैलरी

Hindi Newsसुपौल: मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चुरा ले गए चोर

सुपौल: मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चुरा ले गए चोर

बेखौफ चोरों ने ठंड और कोहरे का फायदा उठाते हुए मानगंज पश्चिम पंचायत के श्रीपुर टोला रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चुरा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की...

सुपौल: मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चुरा ले गए चोर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 13 Dec 2016 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

बेखौफ चोरों ने ठंड और कोहरे का फायदा उठाते हुए मानगंज पश्चिम पंचायत के श्रीपुर टोला रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चुरा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की।

घटना सोमवार रात की है। चोरी का पता मंगलवार को तब चला जब मंदिर के पुजारी पूजा करने वहां पहुंचे। चोरी गयी भगवान राम, जानकी सहित लक्ष्मण की बहुमूल्य मूर्तियों की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये कीमत बतायी जा रही है। सभी मूर्तियां दो सौ साल पुरानी हैं।

घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार की रात 8 बजे भगवान की पूजा-अर्चना और आरती करने के बाद मंदिर का दरवाजा बंद कर सोने चले गये। मंगलवार की अहले सुबह जब रोजाना की तरह मंदिर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर मंदिर की तीनों मूर्तियां गायब मिलीं।

इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों और पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष श्री केसरी ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

श्रीपुर टोला रामजानकी मंदिर जहां से अष्टधातु के मूर्तियों की हुई चोरी

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े