फोटो गैलरी

Hindi Newsएसएम कॉलेज में इंटर का फॉर्म भरने के लिए छात्राओं का हंगामा

एसएम कॉलेज में इंटर का फॉर्म भरने के लिए छात्राओं का हंगामा

एसएम कॉलेज में इंटर की वार्षिक परीक्षा का फॉर्म भरने को लेकर सोमवार को छात्राओं ने हंगामा किया। फॉर्म हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन पर असहयोग करने का आरोप लगाया। छात्राएं काउंटर पर...

एसएम कॉलेज में इंटर का फॉर्म भरने के लिए छात्राओं का हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 09 Jan 2017 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएम कॉलेज में इंटर की वार्षिक परीक्षा का फॉर्म भरने को लेकर सोमवार को छात्राओं ने हंगामा किया। फॉर्म हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन पर असहयोग करने का आरोप लगाया। छात्राएं काउंटर पर कर्मचारी के नहीं रहने को लेकर नाराज थीं। छात्राओं का कहना था कि सोमवार को बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने का अंतिम दिन था लेकिन कॉलेज ने इससे पहले ही फॉर्म जमा लेना बंद कर दिया। अब मंगलवार से उन्हें विलंब शुल्क देना पड़ेगा। इंटर सेकेंड ईयर की छात्रा पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, स्वीटी कुमारी, सिंपी कुमारी, काजल, अनिशा, जीनत और अन्य छात्राओं ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिना विलंब शुल्क के नौ जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की घोषणा की थी। वे लोग अंतिम दिन फॉर्म भरने आईं तो बताया गया कि अब मंगलवार से फॉर्म जमा लिया जाएगा। वे लोग जिस समय कॉलेज पहुंचीं उस समय काउंटर पर एक भी कर्मचारी नहीं थे। ऐसे में उन्हें बाध्य किया जा रहा है कि फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरा जाए। विलंब शुल्क सौ रुपए है। छात्राओं ने यह भी कहा कि कर्मचारी को ढूंढती रहीं, लेकिन वे मिले नहीं। इधर कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के आरोप से इंकार किया। प्राचार्य डॉ. अनुभा राय ने बताया कि रविवार को भी कॉलेज सिर्फ फॉर्म भरने के लिए खोला गया था लेकिन सिर्फ दो छात्राएं ही आई थीं। सोमवार को सर्वर की परेशानी आ रही थी और शुल्क आरटीजीएस के माध्यम से जमा लेना था। देरी होने पर यह काम नहीं हो पाता और कुछ छात्राओं के कारण बड़ी संख्या में दूसरी छात्राओं का शुल्क समय से जमा नहीं हो पाता। जिस समय छात्राएं फॉर्म भरने आई थीं, उस समय कर्मचारी काउंटर पर थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें