अमात को अनुसूचित जाति में शामिल करें

प्रखंड के कलिमुंगरा सामुदायिक भवन परिसर में अमात विकास समिति समागम का आयोजन रविवार को किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा अमात...

किशनपुर/ भपटियाही | एक संवाददाता Sun, 19 Feb 2017 02:30 PM
share Share

प्रखंड के कलिमुंगरा सामुदायिक भवन परिसर में अमात विकास समिति समागम का आयोजन रविवार को किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा अमात जाति के लोगों को सरकार जब तक अनुसूचित जाति में शामिल नहीं करेगी तब तक हमलोग सरकार के विरोध में गोलबंद होकर लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अमात जाति के लोगों की दशा और दिशा बहुत ही दयनीय हो चुकी है। सरकार अमात जाति के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अमात जाति के लोगों की अच्छी खासी संख्या होने के बावजूद भी अमात जाति के लोग विकास से कोसो दूर है। अमात जाति के लोगों को आज तक लोकसभा सदस्य और राजसभा सदस्य नहीं बनाया गया है। सरकार अमात जाति के लोगों को शुरू से ही उपेक्षा कर रही है। लेकिन अब अमात जाति के लोग जागरुक हो चुके हैं। अपने हक-हकूक के लिए गोल बंद होकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से अमात जाति के लोग सरकार से अमात जाति के लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि अमात जाति को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं करेगी तब तक हम एकजुटता का परिचय देते हुए अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे।

कार्यक्रम के संरक्षक रामचन्द्र राय ने कहा कि राज्य सरकार हमें शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में मदद नहीं कर रही है। इसका परिणाम है कि हमारे बच्चे अनुभवी होते हुए भी देश के सर्वोच्च पद पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम संगठित होकर अपने हक और हकूक के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। संयोजक हरीश चंद्र राय ने कहा कि हम अमात विकास समिति अपने हक की प्राप्ति के लिए हर तरह के संघर्ष को तैयार है। हमे सभी क्षेत्रों में आरक्षण चाहिए ताकि हमारा समुदाय विकास की ओर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर कमल किशोर राय, महेश राय, डॉ. विमल कुमार राय, दानी लाल राय, अजीत कुमार राय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें