फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रक कोहरे के कारण पेड़ से टकराई, एक की मौत,

ट्रक कोहरे के कारण पेड़ से टकराई, एक की मौत,

चकाई-देवघर मुख्य मार्ग में मोहलिया गांव के समीप रविवार की अहले सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार एक सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि ट्रक का चालक एवं खलासी गंभीर रुप से...

ट्रक कोहरे के कारण पेड़ से टकराई, एक की मौत,
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 05 Feb 2017 12:12 PM
ऐप पर पढ़ें

चकाई-देवघर मुख्य मार्ग में मोहलिया गांव के समीप रविवार की अहले सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार एक सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि ट्रक का चालक एवं खलासी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक सीआरपीएफ जवान हजारीबाग में 203 कोबरा बटालियन में कार्यरत था और वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार मृतक सीआरपीएफ जवान वो जिले के खेरा थाना के लालपुर निवासी श्री कान्त कुमार झारखण्ड के जसीडीह में उक्त ट्रक पर चढ़ा था।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक संख्या जे एच10 ए एल-2281 दुमका के सरायढंगाल से गिट्टी लोड कर झाझा जा रहा था। इसी क्रम में मोहलिया गांव के समीप रहे तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे रहे आम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें ट्रक पर सवार सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि झाझा थाने के सोहजना निवासी चालक मुरारी यादव तथा खालसी अवधेश कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज़ आस-पास के गांवो तक सुनाई दी। वही ट्रक सवार लोग केबिन में दब गए।आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग मोके पर पहुंचे और घटना की सूचना चंद्रमंडीह पुलिस एवं घोरमो स्थित सीआरपीएफ 215 कैम्प को दी।सूचना पाकर सीआरपीएफ के ऐसी ब्रजेश कुमार,चंद्रमंडीह के पुलिस पदाधिकारी विद्यानंद प्रसाद,रामकुमार,श्यामबहादुर सिंह,समाज सेवी अमित कुमार मोके पर पहुंचे और ट्रक के केबिन में दबे लोगो को जेसीबी मशीन के सहारे बाहर निकाला। जिसमे एक युवक की मौत हो गई थी।उसके जब में रहे पहचान पत्र से युवक की पहचान सीआरपीएफ 203 कोबरा बटालियन के जवान श्रीकांत कुमार के रूप में हुई। जख्मी चालक एवं खलासी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा ।जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद दोनो को बेहतर ईलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया गया। चंद्रमंडीह पुलिस एवं सीआरपीएफ द्वारा जवान के घर वालो को मोबाइल पर घटना की सूचना दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें