फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस सुरक्षा में रेशम संस्थान में शुरू कराया गया काम

पुलिस सुरक्षा में रेशम संस्थान में शुरू कराया गया काम

नाथनगर रेशम संस्थान की जमीन पर सोमवार पुलिस सुरक्षा में मापी के बाद पीलर गाड़ने का काम शुरू किया गया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया लेकिन ललमटिया थाना प्रभारी रीता कुमारी ने विरोध कर रही...

पुलिस सुरक्षा में रेशम संस्थान में शुरू कराया गया काम
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 14 Nov 2016 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

नाथनगर रेशम संस्थान की जमीन पर सोमवार पुलिस सुरक्षा में मापी के बाद पीलर गाड़ने का काम शुरू किया गया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया लेकिन ललमटिया थाना प्रभारी रीता कुमारी ने विरोध कर रही महिलाओं को समझा कर शांत कराया। महिलाएं जमीन का कागज दिखा रही थी कि मामला कोर्ट में लंबित है तो कैसे काम शुरू कराया गया है। मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में आगे का काम होगा। थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ लोग काम में बेवजह अड़ंगा डाल रहे हैं। रेशम संस्थान के कैट भवन निर्माण की मंजूरी मिली है। शुक्रवार को काम कराने गए ठेकेदार का लोगों ने विरोध किया था और मजदूरों को भगा दिया था। उसके बाद शनिवार को नाथनगर के सीओ और इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें