फोटो गैलरी

Hindi Newsअनाथ बच्चों को गोद लेने से जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है

अनाथ बच्चों को गोद लेने से जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला सेवा प्राधिकार ने बुधवार को रामानन्दी देवी हिन्दू अनाथालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी त्रिभुवन यादव ने कहा कि एडॉप्शन...

अनाथ बच्चों को गोद लेने से जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 10 May 2017 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला सेवा प्राधिकार ने बुधवार को रामानन्दी देवी हिन्दू अनाथालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी त्रिभुवन यादव ने कहा कि एडॉप्शन की प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण लोग इस प्रक्रिया से नहीं जुड़ पा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

अधिवक्ता राम कुमार मिश्रा ने ऑनलाइन बच्चों के ग्रहण करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कहा, जिन दंपतियों को संतान का नहीं है वे कानूनन इस प्रक्रिया से बच्चे को गोद ले सकते हैं। दत्तक ग्रहण प्रक्रिया से जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है। बता दें कि रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय के बच्चों को सिर्फ देश में ही बल्कि इटली, फ्रांस, केलिफोर्निया जैसे कई देशों के लोग गोद ले रहे हैं। मौके पर सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमीत कुमार, मंजीत शर्मा, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें