फोटो गैलरी

Hindi Newsमूर्ति चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

मूर्ति चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

बीते एक माह के अंदर दूसरी बार भगवान की मूर्ति चुराने आए मूर्ति तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि मौके पर से गिरोह के चार अन्य सदस्य भागने में कामयाब रहे।...

मूर्ति चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 05 Jan 2017 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते एक माह के अंदर दूसरी बार भगवान की मूर्ति चुराने आए मूर्ति तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि मौके पर से गिरोह के चार अन्य सदस्य भागने में कामयाब रहे। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात की इस घटना में चोर इस बार निस्ता गांव के पुराना टोला स्थित ठाकुरबाड़ी में भगवान राम की मूर्ति चोरी करने आए थे, जबकि इससे पहले 11 दिसंबर को इसी ठाकुरबाड़ी से माता जानकी की मूर्ति चोरी हो चुकी है।पकड़ा गया आरोपी विकास कुमार खुद को मुजफ्फरपुर जिले के तिजौल थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी मिकी कुंवर का पुत्र बताता है, जबकि दूसरा जयनाथ महतो खुद को वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के कीरतपुर गांव निवासी बनई महतो का पुत्र बताता है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध ठाकुरबाड़ी के पुजारी कंवल दास ने कांड संख्या 4/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसआई सुरेश प्रसाद और एएसआई रवींद्र सिंह ने घटनास्थल से इन दोनों को पकड़ लिया। बताया दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने कहा किदोनों के बारे में संबंधित थानों की पुलिस को सूचना दी गई है तथा फोटो भी भेज दिया गया है। हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है। पिछली चोरी में संलिप्तता के बिंदू पर भी जांच हो रही है। पिछले दफे चोरी की गई माता जानकी की मूर्ति बरामद किए जाने का भी प्रयास पुलिस करेगी। प्रसाद चढ़ाने के बहाने की थी माता जानकी की मूर्ति चोरी : दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुजारी और गांव के कुछ लोगों ने इन दोनों को पहचानने का दावा किया है। खास कर एक आरोपी जयनाथ महतो ही पिछले दफा 11 दिसंबर को लड्डू का प्रसाद चढ़ाने के बहाने ठाकुरबाड़ी में सीता माता की मूर्ति चुराने आया था। इस घटना में गिरोह के कुछ सदस्य और महिलाएं एनएच-80 के किनारे थीं। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि ये चोर मूर्ति तस्कर गिरोह के ही सदस्य हैं और माता जानकी की मूर्ति चुराने के बाद फिर भगवान राम की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति की चोरी करने के प्रयास में ठाकुरबाड़ी में आए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें