फोटो गैलरी

Hindi Newsबजरंगी और कौशल बने सुल्तान

बजरंगी और कौशल बने सुल्तान

शुक्रवार को महंथ स्टेडियम इटौन में आयोजित दो दिवसीय अन्तर जिला कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन बजरंगी एवं कौशल यादव कुश्ती के नए सुल्तान घोषित किए गए। एक से बढ़कर एक दांव खेलकर दोनों पहलवानों ने सभी...

बजरंगी और कौशल बने सुल्तान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Feb 2017 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को महंथ स्टेडियम इटौन में आयोजित दो दिवसीय अन्तर जिला कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन बजरंगी एवं कौशल यादव कुश्ती के नए सुल्तान घोषित किए गए। एक से बढ़कर एक दांव खेलकर दोनों पहलवानों ने सभी चित कर दिया।

कुश्ती प्रतियोगिता में चानन ,बड़हिया, सूर्यगढ़ा एवं हलसी के अलावे झारखंड,पटना ,पंडारक, मुंगेर जमुई एवं शेखपुरा जिले के दर्जनों पहलवानों हिस्सा लिया।

पूर्व जिप सदस्य मसूदन यादव की देखरेख में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सम्मानित पंडारक के कौशल एवं बिहार में अपना परचम लहरा चुके सिंहचक के चन्द्रभान यादव मुख्य आकर्षक के केन्द्र रहे।

अंतिम दिन चानन के रंजय कुमार, फंटूस कुमार, सुवेलाल कुमार, सुनील कुमार, बजरंगी कुमार द्वारा बेहतर कुश्ती का प्रदर्शन किया।

विजेता पहलवानों को आयोजनकत्र्ता पूर्व जिप सदस्य मसूदन यादव द्वारा आकर्षक उपहार दिया गया। मौके पर परचम लहरा चुके चन्द्रभान यादव ने कहा कि पूर्व सदस्य सह पहलवान मसूदन बाबू द्वारा इस तरह का आयोजन कर युवा पहलवानों में नई ऊर्जा का संचार किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन की जितनी भी प्रशंसा किया जाए, कम होगा।

जबकि आयोजनकर्ता सह पहलवान मसूदन यादव ने कहा कि मैं जब तक जिंदा रहूंगा पहलवानी को यहां जिंदा रखा जायेगा। क्रिकेट व फुटवॉल खिलाड़ी की तरह ही पहलवानों को अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अगर जगह-जगह पहलवानों के लिए व्यायामशाला बनवा दिया जाए तो अभ्यास करने में परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशक से यहां प्रत्येक वर्ष सरस्वती पूजा के मौके पर अपने निजी कोष से कुश्ती का आयोजन करवा रहा हंू ,ताकि पहलवानों का उत्साह कायम रह सके। प्रतियोगिता में रेफरी कामो पहलवान ,पूर्व मुखिया सुरेश यादव,पूर्व सरपंच धुन्नी यादव की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर श्यामदेव चौरसिया, गणेश रजक, शिव शंकर यादव, केदार यादव, सुभाष यादव,मघुसूदन कुमार, गुड्डू कुमार, उचित यादव,गोपाल यादव, मानो यादव,उमा पहलवान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें