फोटो गैलरी

Hindi Newsपल्स पोलियो का बहिष्कार कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

पल्स पोलियो का बहिष्कार कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

उदाकिशुनगंज के सुदूरवर्ती इलाका बुधमा पंचायत के वार्ड 10 कबैया टोला गांव में रविवार से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान का ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया। पोलियो खुराक पिलाने गए पोलियो टीकाकरण टीम को...

पल्स पोलियो का बहिष्कार कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 29 Jan 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

उदाकिशुनगंज के सुदूरवर्ती इलाका बुधमा पंचायत के वार्ड 10 कबैया टोला गांव में रविवार से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान का ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया। पोलियो खुराक पिलाने गए पोलियो टीकाकरण टीम को ग्रामीणों ने गांव से वापस कर दिया। टीम के सदस्यों ने इसकी सूचना उदाकिशुनगंज के बीडीओ शशिभूषण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीके सिन्हा और युनीसेफ के बीएमसी को दी। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने संज्ञान लिया और गांव पहुंच कर ग्रामीणों से बात की। अधिकारियों ने कबैया टोला गांव के ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। यहां के ग्रामीण राजेश्वर मंडल, कंचन शर्मा, शंभू ऋषिदेव, पंकज ऋषिदेव, सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि 21 जनवरी को सरकार द्वारा आयोजित शराब बंदी के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम में किसी भी अधिकारी और प्रतिनिधियों ने नहीं पूछा। इस कारण यहां के ग्रामीण मानव शृंखला में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मानव शृंखला में उपेक्षा के कारण ग्रामीण पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का बहिष्कार करने पर मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों को समझाने पहुंचे बीडीओ शशिभूषण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीके सिन्हा, मुखिया रीतेश कुमार सिंह, सरपंच डॉ. मुकेश कुमार सिंह, उप सरपंच अमिताभ, वार्ड सदस्य मीना देवी, उप मुखिया नीरज कुमार झा, परमानंद, बद्री मुखिया सहित अन्य लोगों ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया। भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें