फोटो गैलरी

Hindi Newsपोखरिया पुल से सरहद्गति जाने वाली सड़क बदहाल

पोखरिया पुल से सरहद्गति जाने वाली सड़क बदहाल

विकास के इस दौर में भी प्रखंड के पुरैनी पंचायत का सरहद्गति टोला जाने वाली कच्ची सड़क पूरी तरह से बदहाल बना हुआ है। टिकुलिया-रामनगर रोड़ में पोखरिया पुलिया के पास मोड़ से पुरैनी पंचायत के वार्ड 1, 2, 3...

पोखरिया पुल से सरहद्गति जाने वाली सड़क बदहाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 14 Apr 2017 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास के इस दौर में भी प्रखंड के पुरैनी पंचायत का सरहद्गति टोला जाने वाली कच्ची सड़क पूरी तरह से बदहाल बना हुआ है। टिकुलिया-रामनगर रोड़ में पोखरिया पुलिया के पास मोड़ से पुरैनी पंचायत के वार्ड 1, 2, 3 और 4 सरहद्गति टोला जाने वाली करीब डेढ़ किमी लंबी कच्ची सड़क जगह जगह टूटे हुए हैं। इस सड़क के जर्जर हालत में रहने के कारण इस गांव में रहने वाले करीब दो हजार से उपर की आबादी को आज भी प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगह आने जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इस सड़क की हालत दयनीय रहने से खासकर बरसात के दिनों में तो आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यूं कहें कि बरसात के दिनों में इस गांव के लोगों का संपर्क अन्य जगहों से टूट ही जाता है। बता दें कि पूर्व मुखिया विनोद मंडल के कार्यकाल में रामटोला में तेरह सौ फीट लंबी ढ़लाई रोड़ मनरेगा द्वारा स्वीकृत करवाया गया। जिसमें पांच सौ फीट बनने के बाद काम ठप पड़ा हुआ है। पंचायत के सरहद्गति गांव के श्रवण चौधरी, बिन्देश्री राम, कालीकांत राय, जोगी राम, महेन्द्र ठाकुर, मो़ अबुल, मा़ तैयब, विजेन्द्र चौधरी आदि ग्रामीण कहते हैं कि आवागमन के दृष्टि से यह सड़क यहां के लोगों के लिए काफी लाभदाययक है। बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे उनलोगों को आने जाने के लिए लंबी दूरी तय करना मजबूरी बना हुआ है। मुखिया मो़ खुर्शीद हयात ने कहा कि वे इस सड़क के निर्माण करवाने की दिशा में प्रयासरत हैं। पदाधिकारियों का ध्यान दिलाकर जल्द से जल्द इसका निर्माण करवाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें