फोटो गैलरी

Hindi Newsगजब ! सरकारी डॉक्टर ने कोरे कागज पर लिख दी 16 हजार की दवा

गजब ! सरकारी डॉक्टर ने कोरे कागज पर लिख दी 16 हजार की दवा

मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में जूनियर डॉक्टर ने एक सादे कागज पर ही 16500 रुपये की दवा लिख दी। शुक्रवार को मरीज के परिजन ये दवा भी ले आए, मगर जब नर्स दवा देने आयी तो उसे बीएसटी में दवा का जिक्र...

गजब ! सरकारी डॉक्टर ने कोरे कागज पर लिख दी 16 हजार की दवा
लाइव हिन्दुस्तान,भागलपुरSat, 20 May 2017 10:48 AM
ऐप पर पढ़ें

मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में जूनियर डॉक्टर ने एक सादे कागज पर ही 16500 रुपये की दवा लिख दी। शुक्रवार को मरीज के परिजन ये दवा भी ले आए, मगर जब नर्स दवा देने आयी तो उसे बीएसटी में दवा का जिक्र नहीं मिला। इसलिए उसने मरीज को ऐसी दवा देने से इनकार कर दिया और कंट्रोल रूम के मैनेजर इरफान से शिकायत की।

मैनेजर ने प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके भगत और यूनिट इंचार्ज डॉ. पी युगल से इसकी शिकायत की। इसके बाद दवा को कंट्रोल रूम के फ्रीजर में रख गया।

दरअसल, मेडिसिन विभाग के डॉ. पी युगल की यूनिट में बेड नंबर-93 पर श्रवण कुमार नाम के मरीज भर्ती हैं। सीनियर डॉक्टर चेक कर जरूरी दवा लिखकर चले गए। दोपहर बाद जूनियर डॉक्टर आए और एक सादे पुर्जे पर दवा लिख दी। दवा देने के समय इस मामले का खुलासा हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें