फोटो गैलरी

Hindi Newsविकास के नाम पर सरकारी पैसे का बंदरबाट

विकास के नाम पर सरकारी पैसे का बंदरबाट

नगर परिषद के वार्ड 11 में विकास के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है। वार्ड में पीसीसी सड़क बनायी गयी, लेकिन कुछ महीनों में ही वह जर्जर हो गया। वार्ड के कई टोलों में नाला का निर्माण अधूरा पड़ा...

विकास के नाम पर सरकारी पैसे का बंदरबाट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर परिषद के वार्ड 11 में विकास के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है। वार्ड में पीसीसी सड़क बनायी गयी, लेकिन कुछ महीनों में ही वह जर्जर हो गया। वार्ड के कई टोलों में नाला का निर्माण अधूरा पड़ा है। कई स्थानों पर नाला का निर्माण तो हुआ है लेकिन नाले के पानी का निकासी नहीं हो पाता है और नाला के ऊपर से गंदा पानी बह कर सड़क पर जमा हो जाता है। वार्ड में कई लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। मिला भी तो वह लोग मुखिया के करीबी मानें जाते थे और उन लोगों का पहले से ही पक्का मकान होने के बावजूद मुखिया द्वारा आवास योजना का लाभ दिया गया है। वार्ड को रौशन करने के लिए नगर परिषद से उपलब्ध कराया गया बल्ब मुखिया अपने समर्थकों के घरों के समीप ही लगवाया जबकि जहां बल्ब लगना चाहिए था वहां नहीं लगाया गया है। वार्ड में सफाई कर्मी न के बराबर आते हैं आते भी है तो सिर्फ हरनाहा चौक पर ही झाडू देकर चले जाते है। टोला से निकलने वाला गंदा पानी मंदिर के समीप जमा हो जाता है जबकि वार्ड के लोगों ने मंदिर के समीप नाला का निर्माण करने की बात मुखिया से किया था लेकिन मुखिया ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें