फोटो गैलरी

Hindi Newsडीएम ने आधुनिक साज सज्जा की आवश्यकता पर जोर दिया

डीएम ने आधुनिक साज सज्जा की आवश्यकता पर जोर दिया

गुरुवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में टाउन हॉल कटिहार की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न की गयी। बैठक में सचिव अनिल चमरिया ने टाउन हॉल संचालन की संक्षिप्त जानकारी दी। संस्था के उपाध्यक्ष...

डीएम ने आधुनिक साज सज्जा की आवश्यकता पर जोर दिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Mar 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में टाउन हॉल कटिहार की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न की गयी। बैठक में सचिव अनिल चमरिया ने टाउन हॉल संचालन की संक्षिप्त जानकारी दी। संस्था के उपाध्यक्ष दीपनारायण गुप्ता द्वारा अध्यक्ष सह जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सह डीएम श्री मिश्र ने आधुनिक साज सज्जा की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में हॉल में सोफा, साउंड सिस्टम, मंच पर उडेन फ्लोरिन, स्टील रैलिंग, बोर्ड एवं कार्यालय साज सज्जा का निर्णय लिया गया। सदस्य बिमल सिंह बेगानी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे हॉल परिसर में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया। पंकज पूर्वे ने कहा कि विद्युत क्षमता को बढ़ाने के संदर्भ में एक अतिरिक्त जनरेटर खरीदने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने वर्ष 15-16 का अंकेक्षित आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जगदीश साह द्वारा किया गया। थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें