फोटो गैलरी

Hindi Newsसरकारी स्कूलों के बच्चे अब करेंगे ग्रुप डिस्कशन

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब करेंगे ग्रुप डिस्कशन

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब ग्रुप डिस्कशन करेंगे। स्कूल के शिक्षक उन्हें समसामयिक विषय और सामान्य ज्ञान पर आपस में चर्चा करवाएंगे। सरकार द्वारा नए स्कूली रुटीन में आठवीं घंटी इसके लिए तय की गई है।...

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब करेंगे ग्रुप डिस्कशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 May 2017 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब ग्रुप डिस्कशन करेंगे। स्कूल के शिक्षक उन्हें समसामयिक विषय और सामान्य ज्ञान पर आपस में चर्चा करवाएंगे। सरकार द्वारा नए स्कूली रुटीन में आठवीं घंटी इसके लिए तय की गई है। इससे अलावा सातवीं घंटी में बच्चों को एक विषय दे दिया जाएगा जिस पर वह बोल-बोल कर अभ्यास करेंगे।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए सरकार ने नए सत्र की रूटीन में कई बदलाव किए हैं। रूटीन में गणित पर विशेष जोर दिया गया है। पहली और दूसरी घंटी गणित ही रहेगी। पहली घंटी में पहाड़ा और दूसरी घंटी में किताब से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके अलावा पर्यावरण की भी पढ़ाई करायी जाएगी। कक्षा चौथी और पांचवीं के छात्रों को पर्यावरण की जानकारी दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें