फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर निकाली जागरुकता रैली

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर निकाली जागरुकता रैली

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज भागलपुर शाखा और ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरण,...

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर निकाली जागरुकता रैली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज भागलपुर शाखा और ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरण, जल, वन पर शिक्षकाविद, समाजसेवियों, पर्यावरणविदों ने अपनी राय दी।

इस मौके पर विशाल रैली टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल से महादेव सिंह कॉलेज तक निकाली गयी। रैली को प्राचार्य डॉ. केडी प्रभात, प्रकाशचंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महादेव सिंह कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज एवं स्कूली छात्र-छात्रा, एनएसएस के स्वंयसेवक, एनसीसी के कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड के छात्र मौजूद थे।

इंटैक के संयोजक सह जियो अध्यक्ष डॉ. केडी प्रभात ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरस्वती विलुप्त हो गई है। गंगा भी महाप्रयाण की तैयारी में है। फिर गंगाजल न अर्पण के लिए मिलेगा, न ही तर्पण के लिए। इसलिए धरती को तपने से रोकना है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 21वीं सदी के अंत तक सुंदरवन इसकी चपेट में आ जाएगा।

स्वागत भाषण इंटैक के संयुक्त संयोजक डॉ. विभु कुमार राय, मंच संचालन प्रकाश चंद्र गुप्ता, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बलवीर कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ. फारूख अली, प्रकाश चंद्र गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बलवीर कुमार ,डॉ. राधा मोहन पाण्डेय, मो. मजहरुल हक एवं मनोज पाण्डेय तथा विभिन्न स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें