फोटो गैलरी

Hindi Newsघटना के बाद चौकस हुआ रेल प्रशासन, दिये निर्देश

घटना के बाद चौकस हुआ रेल प्रशासन, दिये निर्देश

शुक्रवार की दोपहर बाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के समीप स्केनर मशीन पर बांस बल्ला गिरने की बाद से घटना के बाद रेल प्रशासन चौकस हो गया है। मामले में स्टेशन अधीक्षक आरके राम द्वारा संबंधित एजेंसी...

घटना के बाद चौकस हुआ रेल प्रशासन, दिये निर्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 05 Feb 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार की दोपहर बाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के समीप स्केनर मशीन पर बांस बल्ला गिरने की बाद से घटना के बाद रेल प्रशासन चौकस हो गया है। मामले में स्टेशन अधीक्षक आरके राम द्वारा संबंधित एजेंसी व उनके कर्मियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं।

निर्देश में कार्य के दौरान यात्रियों से भीड़वाले स्थान पर पूर्व से खाली कराने की अपील किये जाने की बात कही गयी है। 24 फरवरी को पूसी रेल के महाप्रबंधक चैहत्यराम कटिहार पहुंच रहे हैं। महाप्रबंधक के आगमन से पूर्व हर साल की तरह इस साल भी स्टेशन बिल्डिंग व प्रमुख कार्यालयों में साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य जारी है। मालूम हो कि शुक्रवार को भवन की रंगाई पोताई के दौरान बांस के बल्ले से बनी सीढ़ी यात्रियों की जांच करनेवाले स्केनर मशीन पर ही गिर गयी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें