फोटो गैलरी

Hindi Newsअगले 3 माह में विभिन्न वार्डों में 12.5 करोड़ खर्च होंगे

अगले 3 माह में विभिन्न वार्डों में 12.5 करोड़ खर्च होंगे

नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए फिलहाल योजनाओं का टोटा नहीं होगा। सड़क और नाली की कई योजनाएं विभाग से पहले से ही स्वीकृत...

अगले 3 माह में विभिन्न वार्डों में 12.5 करोड़ खर्च होंगे
Thu, 25 May 2017 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए फिलहाल योजनाओं का टोटा नहीं होगा। सड़क और नाली की कई योजनाएं विभाग से पहले से ही स्वीकृत हैं। नवनिर्वाचित पार्षदों के वार्डों में अगले एक दो-तीन में करीब 12.5 करोड़ की योजनाओं पर काम होगा। जून में ही इसके लिए टेंडर भी हो जाएगा। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत मिली चौथी किस्त की राशि से 51 वार्डों में सड़क और नाले के लिए टेंडर होना है। हर वार्ड में दो-दो योजनाओं पर काम होगा। हालांकि इस योजना में अभी अगले तीन साल तक काम होना है। पहले आवंटित कार्य के पूरा होने का प्रमाण देने के साथ ही नगर निगम को अगली किस्त जारी कर दी जाएगी। अगले तीन साल में शहर के विभिन्न वार्डों में कच्ची नाली और सड़कों का पक्कीकरण होना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें