फोटो गैलरी

Hindi Newsमहोत्सव की तैयारी पूरी, आज आएंगे राज्यपाल

महोत्सव की तैयारी पूरी, आज आएंगे राज्यपाल

जयमंगला काबर महोत्सव तैयारी की जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी। मंझौल। निज संवाददाता फोटोगुरुवार को मंझौल शताब्दी मैदान में आयोजित होने वाले जयमंगला काबर महोत्सव के अवसर पर महामहिम राज्यपाल रामनाथ...

महोत्सव की तैयारी पूरी, आज आएंगे राज्यपाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 17 May 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जयमंगला काबर महोत्सव तैयारी की जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी।

मंझौल। निज संवाददाता

फोटो

गुरुवार को मंझौल शताब्दी मैदान में आयोजित होने वाले जयमंगला काबर महोत्सव के अवसर पर महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आगमन के लिए चाक-चौबंद तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम एवं एसपी महोत्सव की हर एक बिंदु की चर्चा आयोजन समिति के लोगों से की।डीएम ने मंच का जायजा लिया एव मंच पर बैठने वाले अतिथियों के बारे में भी जानकारी लिया। पानी एव बिजली की व्यवस्था का भी जायजा लिया। विभागीय अधिकारियों को भी दूरभाष पर आवश्यक निर्दश दिए। आयोजन समिति के संयोजक राजेश राज ने बताया कि जयमंगला काबर महोत्सव का आयोजन मे बिहार के माननीय राज्यपाल रामनाथ कोबिंद मुख्य अतिथि होंगे।राज्यपाल अपराहन तीन बजे शताब्दी मैदान मंझौल में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे। राज्यपाल के द्वारा जयमंगला काबर महोत्सव के शिलापट का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम मे तमाम आगत अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, बेगूसराय सांसद डा भोला सिंह, बिहार के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा शिरकत करेगी। बेगूसराय जिला के आईएस तथा आईपीएस जोकि देश के विभिन्न हिस्सों में पदस्थापित हैं, को जयमंगला अवारड से सम्मानित किया जाएगा। भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव ,अरूणाचल प्रदेश के प्रधान सचिव जीतेन्द्र नारायण,फरूखावाद के डीएम रवीन्द्र कुमार ,पूर्व डीआईजी उमेश प्रसाद शामिल है। मौके पर चेरियबरियारपुर पूर्व प्रमुख नलिनीरंजन प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार सिंह , सचिव मोहन कुमार, मुकेश कुमार, मंझौल पंचायत दो के मुखिया विकेश कुमार थे

दुल्हन की तरह सजी शताब्दी मैदान।

जयमंगला काबर महोत्सव के उद्घाटनकर्ता महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर शताब्दी मैदान को दुल्हन की तरह सजा दी गई है। यहां बेगूसराय रोसरा मुख्यपथ, मंझौल गढ़पुरा, बखरी पथ पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। शताब्दी मैदान में चारों तरफ पंडाल खड़ा किए गए हैं एक तरफ महामहीम के हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए घेरा बंदी की गई ।

मंझौल एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह डीएसपी सैयद वसीमूल हक ने बुधवार को जंयमंगलागढ मंदिर परिषद पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जय जा लिया। उन्होंने बताया कि शताब्दी मैदान से जयमंगला गढ़ मंदिर परिषद तक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सुरक्षा बल को तैनात की गई है। महामहिम राज्यपाल जयमंगला गढ़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें