फोटो गैलरी

Hindi Newsरेल हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के रूप में मिले 14 लाख रुपए

रेल हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के रूप में मिले 14 लाख रुपए

आंध्रप्रदेश में पिछले दिनों हुए भयंकर रेल हादसे में मरे बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के एक ही दलित परिवार के 7 लोगों के परिजनों को रेलवे विभाग ने मुआवजा राशि दी। पीड़ित परिवार को रेल अधिकारी ने नगद...

रेल हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के रूप में मिले 14 लाख रुपए
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 30 Jan 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आंध्रप्रदेश में पिछले दिनों हुए भयंकर रेल हादसे में मरे बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के एक ही दलित परिवार के 7 लोगों के परिजनों को रेलवे विभाग ने मुआवजा राशि दी। पीड़ित परिवार को रेल अधिकारी ने नगद 14 लाख रुपए दिए।

बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रूबी कान्त कच्छप, अवर निरीक्षक लाल बाबू मिश्रा, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, सरपंच पति तरुण कुमार रौशन, करोड़ी समाज के प्रदेश संगठन के सदस्य कमल करोड़ी की मौजूदगी में कारी धामी को 12 लाख एवं ललन धामी को 2 लाख नगद दिए गए।

मौके पर ईस्ट कोस्ट रेलवे, विशाखापत्तनम के ए सी एम् येस होरो , पर्सनल इंस्पेक्टर एनएस कुमार, लीगल एडवाइजर वी रामबाबू, आरपीएफ के एसआई सीएचएम राव ने बताया कि सहायता राशि पीड़ित परिवार को रेल विभाग द्वारा दी गई है। यदि पीड़ित परिवार क्लेम करेगी तो और मुआवजा राशि उन्हें दी जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें