फोटो गैलरी

Hindi Newsफोन पर बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाते खाली कर रहे हैं ठग

फोन पर बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाते खाली कर रहे हैं ठग

बैंक अधिकारी बनकर फोन पर एकाउंट संबंधी जानकारी हासिल कर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। पिछले आठ-दस महीनों में पुलिस के पास ऐसे 60-70 मामले पहुंच चुके हैं। लोगों के एकाउंट से लगातार पैसा उड़ रहा है मगर...

फोन पर बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाते खाली कर रहे हैं ठग
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Jun 2016 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक अधिकारी बनकर फोन पर एकाउंट संबंधी जानकारी हासिल कर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। पिछले आठ-दस महीनों में पुलिस के पास ऐसे 60-70 मामले पहुंच चुके हैं। लोगों के एकाउंट से लगातार पैसा उड़ रहा है मगर पुलिस और बैंक अधिकारी बेबस बैठे हुए हैं। ठगों के शिकार कम-पढे़ लिखे लोग ही नहीं बल्कि प्रोफेसर-डाक्टर तक बन चुके हैं। तमाम लोग तो शर्म के मारे पुलिस के पास तक नहीं जाते हैं। फोन करने वाले ठग बेहद प्रोफेशनल तरीके से खुद को बैंक का अधिकारी बताते हैं। और बातों ही बातों में आपसे एटीएम का नंबर, उसका सीसीवी नंबर और ओटीपी हासिल कर लेते हैं। कभी-कभी तो ठग लोगों से सीधे-सीधे पासवर्ड तक पता कर लेते है। एक बार जानकारी मिलते ही, वे चुटकियों में एकाउंट से रुपये गायब कर देते हैं।

डू नॉट शेयर की अनदेखी करते हैं लोग

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय आपके मोबाइल पर जब ओटीपी आता है तो उस पर लिखा होता है डू नॉट शेयर। असल में सीवीवी नंबर नेट पर पड़ने के बाद ओटीपी कंफर्मेशन के लिए भेजा जाता है। मगर लोग जालसाजों की बातों में आकर ओटीपी भी शेयर कर देते हैं।

इन बातों का ध्यान रखें खाताधारक
मोबाइल पर किसी से भी अपने बैंक खातों या एटीएम से जुड़ी जानकारी साझा नहीं करें।
अगर फोन पर किसी को धोखे से पासवर्ड बता दें तो तुरंत हेल्पलाइन पर फोन कर कार्ड डी-एक्टीवेट करा दें।
ऑनलाइन खातों और एटीएम-क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।
बैंक खातों के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक अलग ई-मेल एकाउंट बनाएं।
साइबर कैफे में नेट बैंकिंग भूल कर के भी नहीं करें।
बैंक वेबसाइट का प्रयोग करते समय स्पेलिंग सही से चेक कर लें।

फर्जी आईडी से हो रही है ठगी

बरेली में अभी तक ठगी के जितने मामले आए हैं, उनमें से अधिकांश फोन नंबर महाराष्ट्र, कर्नाटक या फिर बिहार के निकले हैं। पुलिस ने कुछेक आईडी चेक भी करवाईं मगर यह आईडी ही फेक निकलीं।

ऐसे फंसाते हैं ठग
आपके एटीएम कार्ड की वैधता खत्म होने वाली है। नवीनीकरण के लिए पासवर्ड की जरूरत है।
हमारी शाखा के सभी बैंक खाते तकनीकी कारण से ब्लॉक हो गए हैं। खाते खोलने के लिए डिटेल दीजिए।
आपके नाम लाखों रुपये की लॉटरी निकली है। हमें आपके खाते में पैसे भेजने हैं। उसके लिए खाते की जानकारी चाहिए।
आपके क्रेडिट कार्ड का बिल ओवर हो गया है। अगर तुरंत कार्ड की जानकारी नहीं दी तो मोटी पेनाल्टी पड़ेगी।
आपका चेक बाउंस हो गया है। तत्काल ऑनलाइन पेमेंट दीजिए, नहीं तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें