फोटो गैलरी

Hindi Newsगुस्साए लोगों ने बैंक घेरा, किया हंगामा

गुस्साए लोगों ने बैंक घेरा, किया हंगामा

नोटबंदी से मची हाय तौबा रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। अब कहीं लोग रोड जाम कर रहे तो कहीं बैंकों को घेर कर नारे बाजी कर रहे है। पड़रिया की इलाहाबाद बैंक खोलने आए...

गुस्साए लोगों ने बैंक घेरा, किया हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 09:39 PM
ऐप पर पढ़ें

नोटबंदी से मची हाय तौबा रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। अब कहीं लोग रोड जाम कर रहे तो कहीं बैंकों को घेर कर नारे बाजी कर रहे है। पड़रिया की इलाहाबाद बैंक खोलने आए बैंककर्मियों से गांववाले भिड़ गए। जमकर हंगामा किया और बैंक का गेट खोलने नहीं दिया। सम्पूर्णानगर में भी कैश न मिलने पर गांववालों ने जमकर हंगामा किया और बैंक के गेट के सामने नारेबाजी की।

गुरुवार को पड़रिया तुला कस्बे में स्थित इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में सुबह पांच बजे से ही सैकड़ों की संख्या में बैंक के सामने खड़े हो गए। करीब नौ बजे जब बैंक कर्मचारी बैंक का ताला खोलने चले तो लोगों ने इसका विरोध किया और बैंक चैनल सामने खड़े होकर ताला नहीं खोलने दिया। लोगों का कहना था कि बीते शुक्रवार से बैंक ने रुपये नहीं बांटे हैं। हम लोगों को अपने घरेलू काम छोड़ के भूखे प्यासे होकर पूरे दिन लाइन में लगना पड़ रहा है। जब इस बैंक के पास केश नहीं है तो बैंक क्यों खोल रहे है। हम लोग जब तक कैश नहीं आएगा तब तक बैंक नहीं खोलने देंगे। बाद में शाखा प्रबंधक राजाराम राज के समझाने के बाद बैंक खोली गयी। इस बीच जमकर हंगामा हुआ।

उधर सम्पूर्णानगर में भी इलाहाबाद बैंक में गुरुवार को कैश नहीं मिला। बैंक खुलने से पहले ही कतार में लग गए लोग कर्मचारियों के आने का इंतजार कर रहे थे। कर्मचारियों ने जब गुरुवार को भी बैंक पैसा नहीं होने की बात की तो लोग भड़क गए। कस्बे के लोगों का कहना है कि कई दिनों से बैंकवाले दौड़ा रहे हैं। नाराज लोगों ने बैंक के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने पहुंच कर समझाकर कराया शात

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें