फोटो गैलरी

Hindi Newsआतंकवाद के खात्मे को अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ

आतंकवाद के खात्मे को अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ

तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। उन्होंने आतंकवाद को मिटाने की शपथ ली। रविवार को तहसील सभागार में एसडीएम एसपी सिंह ने आतंकवाद के उन्मूलन के लिए एकजुट होकर लड़ने की शपथ...

आतंकवाद के खात्मे को अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। उन्होंने आतंकवाद को मिटाने की शपथ ली। रविवार को तहसील सभागार में एसडीएम एसपी सिंह ने आतंकवाद के उन्मूलन के लिए एकजुट होकर लड़ने की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1991 में तमिलनाडु राज्य के पेराम्बपुर में एक जनसभा को संबोधित करते समय मंच पर माल्यार्पण के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आतंकवादियों ने बम से उड़ा दिया था। साथ में 17 सुरक्षा कर्मियों का जीवन भी आतंकवाद की भेंट चढ़ गया था। वर्ष 1992 से प्रत्येक वर्ष 21 मई को पूरे भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आतंकवाद के खात्मे के लिए हम सभी को एकजुट रहना चाहिए।

इस दौरान तहसीलदार अबुलकलाम, नायब तहसीलदार राजेश्वर सिंह यादव, सौरभ यादव, मोहम्मद अयूब, कमल सक्सेना, कमल भटनागर, समुद्र सेन, अय्यूब, इस्लाम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें