फोटो गैलरी

Hindi Newsहोली पर हुए बवाल में घायल अधेड़ की मौत

होली पर हुए बवाल में घायल अधेड़ की मौत

कैंट के मांझा गांव में होली के दिन हुए बवाल में घायल राममूर्ति की शनिवार की देर रात मौत हो गई। रंग खेलने के बाद शाम को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे और जमकर मारपीट, फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस...

होली पर हुए बवाल में घायल अधेड़ की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Mar 2017 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कैंट के मांझा गांव में होली के दिन हुए बवाल में घायल राममूर्ति की शनिवार की देर रात मौत हो गई। रंग खेलने के बाद शाम को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे और जमकर मारपीट, फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया था।

मांझा गांव में वीरेंद्र का होली के दिन सुबह पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर ली थी। शाम को फिर से दोनों पक्ष भिड़ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। मारपीट के दौरान राममूर्ति घायल हो गया था। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मुकदमे में हत्या की धारा भी बढ़ाएगी। पुलिस ने मौके पर सात लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 2 तमंचा और 4 कारतूस भी बरामद किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें