फोटो गैलरी

Hindi News2200 बेटियों को मिला चार करोड़ 40 लाख अनुदान

2200 बेटियों को मिला चार करोड़ 40 लाख अनुदान

वित्तीय वर्ष के समापन पर जिले की 2200 गरीब बेटियों को शादी के अनुदान के रूप में चार करोड़ 40 लाख रुपया भेज दिया है। एक बेटी को 20 हजार रुपए दिए जात हैं। जिला समाजकल्याण अधिकारी ओर्पी ंसह ने बताया कि...

2200 बेटियों को मिला चार करोड़ 40 लाख अनुदान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Mar 2017 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्तीय वर्ष के समापन पर जिले की 2200 गरीब बेटियों को शादी के अनुदान के रूप में चार करोड़ 40 लाख रुपया भेज दिया है। एक बेटी को 20 हजार रुपए दिए जात हैं। जिला समाजकल्याण अधिकारी ओर्पी ंसह ने बताया कि जल्द ही बेटियों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा। फाइलें स्वीकृत हो गई हैं।

गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार से शादी अनुदान योजना चलाई जाती है। इस योजना में सरकार की ओर से बेटी को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद समाजकल्याण विभाग से दी जाती है। आवेदन भी अब ऑनलाइन किया जाता है। आवेदन करने के बाद इन बेटियों के अभिभावक विभाग के चक्कर लगा रहे थे। विधानसभा चुनाव के चलते समय सत्यापन का काम लटका रहा। चुनाव निपटने के बाद विभाग ने इन बेटियों को सरकारी नेग देने की कवायद शुरू की। सत्यापन के बाद जो फाइलें तैयार थी उनकी स्वीकृति कराने के बाद बेटियों के खातों में 20 हजार रुपए प्रति के हिसाब से अनुदान भेज दिया गया है। जिला समाजकल्याण अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि जिन 2200 बेटियों के खातों में पैसा भेजा गया है उनमें 1800 एससी हैं, 380 सामान्य और 17 अनुसूचित जनजाति परिवारों की है। इस योजना में गरीब परिवारों की बेटियों को विभाग से 20 हजार रुपए दिए जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें