फोटो गैलरी

Hindi Newsमंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोण्डा रही अव्वल

मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोण्डा रही अव्वल

दूसरे स्थान पर रहा मेजबान बलरामपुरतीन दिवसीय मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन15वीं माध्यमिक मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह में गोण्डा के खिलाडि़यों का दबदबा रहा। सभी खेलों में...

मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोण्डा रही अव्वल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Oct 2016 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसरे स्थान पर रहा मेजबान बलरामपुर

तीन दिवसीय मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

15वीं माध्यमिक मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह में गोण्डा के खिलाडि़यों का दबदबा रहा। सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोण्डा ने ट्राफी पर कब्जा किया। जबकि मेजबान बलरामपुर दूसरे स्थान पर रही।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मण्डल के चारों जिलों की टीमों ने भाग लिया। इस दौरान 15 सौ मीटर, 800 व 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, त्रिकूद, गोला फेंक, चक्रक्षेपण, हैमर थ्रो आदि प्रतियोगिताओं में गोण्डा के खिलाडि़यों ने सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीते। वहीं बलरामपुर के खिलाडि़यों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रनर व विनर टीम को सीडीओ रवीश गुप्ता ने ट्राफी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयराज यादव भी मौजूद थे। सीडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने सराहनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जिम्नास्टिक प्रतिस्पर्धा में बहराइच के खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर वे दंग रह गए। संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री यादव ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इस प्रतिभा को सही दिशा देने की आवश्यकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक राम सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। प्रतियोगिता के आयोजन में संयोजक कैप्टन जीपी तिवारी, मो. सुहैल, स्वाती मिश्रा, वंदना पाण्डेय, हरि प्रकाश वर्मा, राकेश गुप्ता, प्रगति श्रीवास्तव, राकेश सिंह, रामाशीष बंसल, सुरेश यादव, गीता गौतम आदि का सराहनीय योगदान था। कार्यक्रम के दौरान भानू तिवारी, भगवती शुक्ला, अशोक पाण्डेय, संजय तिवारी, छोटेलाल यादव आदि लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें