फोटो गैलरी

Hindi Newsबलिया :बीएसए के औचक निरीक्षण में बंद मिले दो स्कूल

बलिया :बीएसए के औचक निरीक्षण में बंद मिले दो स्कूल

बीएसए डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को जिला समन्वयकों व खंड शिक्षा अधिकारियों ने तीन ब्लाक के 52 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो स्कूल बंद मिले, जबकि एक दर्जन से अधिक शिक्षक...

बलिया :बीएसए के औचक निरीक्षण में बंद मिले दो स्कूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 13 Dec 2016 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसए डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को जिला समन्वयकों व खंड शिक्षा अधिकारियों ने तीन ब्लाक के 52 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो स्कूल बंद मिले, जबकि एक दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। बंद विद्यालयों के सभी स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है।मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों ने नगरा शिक्षा क्षेत्र के 41 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय इसारी सलेमपुर पर विभा सिंह व नारायण गुप्त, प्राथमिक सुल्तानपुर पर रणजीत सिंह, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पर अशोक कुमार वर्मा, खारी पर शिक्षा मित्र ज्ञानेन्द्र सिंह, डिहवां में सुधीर तिवारी, ताड़ीबड़ागांव पर सरोज व जंगबहादुर सिंह अनुपस्थित मिले। वहीं, चिलकहर ब्लाक का स्कूल बछईपुर सुबह साढ़े दस बजे ताला लटका मिला। सोहांव शिक्षा क्षेत्र में प्रावि तेतारपुर भी निरीक्षण के समय बंद था। बीएसए ने इन दोनों विद्यालयों के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें