फोटो गैलरी

Hindi Newsतीन माह बाद भी 505 किसानों को नहीं मिला अनुदान

तीन माह बाद भी 505 किसानों को नहीं मिला अनुदान

पवई ब्लाक के राजकीय बीज भंडार से तीन माह पूर्व 505 किसानों ने खेतों में बुवाई के लिए बीज की खरीद की थी। तीन माह बीत जाने के बावजूद किसानों के खाते में अनुदान राशि प्राप्त नहीं हुई। जबकि बीज खरीदने के...

तीन माह बाद भी 505 किसानों को नहीं मिला अनुदान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 29 Jan 2017 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पवई ब्लाक के राजकीय बीज भंडार से तीन माह पूर्व 505 किसानों ने खेतों में बुवाई के लिए बीज की खरीद की थी। तीन माह बीत जाने के बावजूद किसानों के खाते में अनुदान राशि प्राप्त नहीं हुई। जबकि बीज खरीदने के 15 दिन बाद ही किसानों के खाते में अनुदान राशि आनी चाहिए। इसे लेकर किसानों में काफी असंतोष व रोष व्याप्त है।पवई ब्लाक राजकीय बीज भंडार केन्द्र से रवि की बुवाई के समय नवंबर माह से ही 505 किसानों ने अपने खेतों में बुवाई के लिए बीज की खरीदारी किये थे। नोटबंदी के समय किसानों ने एक-दूसरे से कर्ज लेकर बीज भंडार से बुवाई के लिए बीज खरीदे थे। तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों के खाते में सरकार द्वारा अनुदान की राशि नहीं आयी है। केन्द्र से 82 किसानों ने मटर का बीज 20 कुंतल 10 किलो खरीदा। वहीं 22 किसानों ने सरसो का बीज एक कुंतल 20 किलो और 401 किसानों ने गेंहू का बीज 386 कुंतल के साथ ढैचा एवं जिंक खरीदा था। बीज खरीदने का अनुदान 15 दिनों के अंदर किसानों के खाते में पहंुच जाना चाहिए था। जबकि विभागीय लापरवाही के कारण तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उनके खातों में अनुदान राशि नहीं पहुंची। इसके बावजूद किसान अब भी अनुदान राशि का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में राजकीय कृषि बीज भंडार पवई के इंचार्ज सर्वदानंद यादव व एटीएम रामआशीष यादव का कहना है कि हमने जिले पर सबकी लिस्ट भेज दिये है। पैसा भेजने का काम जिलेवालों का है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें