फोटो गैलरी

Hindi Newsआजमगढ़ : कर्मचारियों को सेलरी के रूप में खाते से 10 हजार मिलेंगे

आजमगढ़ : कर्मचारियों को सेलरी के रूप में खाते से 10 हजार मिलेंगे

मंडलायुक्त सभागार में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त सचिव अरूण सिंघल की अध्यक्षता में 5 सौ,1 हाजर रुपये के नोट बन्द करने से किसानों, व्यापारियों, ट्रान्सपोर्टरों, मण्डी...

आजमगढ़ : कर्मचारियों को सेलरी के रूप में खाते से 10 हजार मिलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Nov 2016 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडलायुक्त सभागार में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त सचिव अरूण सिंघल की अध्यक्षता में 5 सौ,1 हाजर रुपये के नोट बन्द करने से किसानों, व्यापारियों, ट्रान्सपोर्टरों, मण्डी परिषद, औद्योगिक क्षेत्रों, पोस्टल विभाग में आने वाली दिक्कतों के संबंध में समीक्षा बैठक की। श्री सिंघल ने व्यापारियों एवं पेट्रोल पम्पों से अपील की कि प्वाइंट ऑफ सेल मशीन लगाने के लिए आवेदन करें और लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को सेलरी के रूप में 10 हजार दिए जाने का निर्देश हो चुका है। कार्याल्याध्यक्ष कर्मचारियों की सूची बैंक में भेजेंगें और कैश नकद प्राप्त कर कर्मचारियों में वितरित करेंगे। यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि बैकों में अनावश्यक भीड़ न लगें। लीड बैंक आफिसर मनोज कुमार ने अवगत कराया कि जिले में सभी बैंकों के कुल 252 एटीएम है, जिसमें से 40 प्रतिशत ही एटीएम चालू है। एटीएम को बनाने के लिए 8 इन्जीनियर आए हुए हैं। एटीएम को ठीक कर रहे हंै। इस पर भी सिंघल ने कहा कि शीघ्र सभी एटीएम चालू कराए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। मंडलायुक्त नीलम अहलावत ने कहा कि रिजर्व बैंक से वार्ता हुई है। आज कल में 500 और 2000 की नोट पर्याप्त मात्रा में जनपद के लिए आ रही है। सभी समस्या हल हो जायेगी। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त हीरालाल, आईएएस प्रोबेशन अरविन्द कुमार, अपर आयुक्त पीके श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, यूनियन बैंक के डीजीएम शैलेश कुमार सिंह, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक गिरीश पाठक तथा सभी बैंक के शाखा प्रबन्धक, पोस्ट आफिस के अधिकारी सहित किसान उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें