फोटो गैलरी

Hindi Newsdo these measures this chaitra navratri

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि

चैत्र नवरात्रि 28 मार्च से शुरु हो रही हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि आठ दिन की होने वाली है। नवरात्रि में किए गए उपाय आपको पूरा फल देंगे और इनका असर भी जल्दी मिलता है। तो आइए जानते है इस नवरात्रि आ

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Mar 2017 04:10 PM

चैत्र नवरात्रि 28 मार्च से शुरु हो रही हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि आठ दिन की होने वाली है। नवरात्रि में किए गए उपाय आपको पूरा फल देंगे और इनका असर भी जल्दी मिलता है। तो आइए जानते है इस नवरात्रि आप क्या उपाय कर सकते है जिससे आपको धन, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी: 

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि 1 / 5

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि

1. धन प्राप्ति के लिए आप घर में एक शांत कमरे में उत्तर की दिशा की ओर अपना मुंह करके पीले आसन पर बैठे इसके बाद आप अपने सामने तेल के 9 दीपक जलाएं। ध्यान रहे कि ये साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए। इन 9 दीपकों के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर एक श्रीयंत्र रख लें। इस श्रीयंत्र का कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। इस प्रयोग से आपको जल्दी ही अचानक धन लाभ होगा।

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि 2 / 5

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि

2. जॉब के लिए आप सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर उस पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अब अपने ठीक सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 मनकों वाली स्फटिक की माला रख दें। इस पर केसर व इत्र छिड़क कर माला का पूजन करें। माला को धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर 'ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा' मंत्र का 31 बार जाप करें। 

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि 3 / 5

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि

3. मनोकामना पूरी करने के लिए आप किसी शिव मंदिर में जाएं। वहां शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाते हुए उसे अच्छी तरह से स्नान कराएं। इसके बाद शुद्ध जल चढ़ाएं और पूरे मंदिर में झाड़ू लगाकर उसे साफ करें। अब महादेवजी की चंदन, पुष्प एवं धूप, दीप आदि से पूजा-अर्चना करें। इससे आपकी मनोकामना बहुत जल्दी पूर्ण होगी।

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि 4 / 5

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि

4. घर परिवार में समस्या के लिए आप सुबह स्नान आदि कर "सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।" मंत्र को पढ़ते हुए 108 बार अग्नि में घी से आहुतियां दें। इससे यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा। इससे जीवन भर परिवार में मधुर संबंध बने रहेंगे।

पढ़े : आने वाली है चैत्र नवरात्र, जानें इसका महत्व 

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि 5 / 5

इस नवरात्रि करें ये उपाय मिलेगी सुख-समृद्धि