वाराणसी से लगभग साठ किलोमीटर जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित लपरी बाजार के पास मंगलवार तड़के एक जीप पलट गई जिससे उसमें सवार एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाही मायाशंकर चौबे अपने परिवार के साथ मैहर देवी व विंध्याचल धाम दर्शन करने गये थे। दर्शन करने के बाद वह अपने परिवार के साथ जीप से घर लौट रहे थे, जब उनकी जीप सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी बाजार के पास पहुंची तभी जीप के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल सवार आ गया। मोटरसाइकिल सवार को बचाने में जीप असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई।
दुर्घटना में छह माह की मासूम रूद्राक्षी पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ग्यारह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।