फोटो गैलरी

Hindi Newsधूंधट छोड़ महिला तस्वीर बदली, बनकर किसान चली इजराइल

धूंधट छोड़ महिला तस्वीर बदली, बनकर किसान चली इजराइल

शहर से लगते मोहना गांव की रेखा चौधरी ने घूंघट को परे रख सात गांवों की 250 महिलाओं की आर्थिक तस्वीर ही नहीं बदली, अपनी भी छवि बदल डाली है। वह फरीदाबाद की पहली महिला किसान हैं जिनका अत्याधुनिक तकनीक...

धूंधट छोड़ महिला तस्वीर बदली,  बनकर किसान चली इजराइल
एजेंसीMon, 08 Mar 2010 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर से लगते मोहना गांव की रेखा चौधरी ने घूंघट को परे रख सात गांवों की 250 महिलाओं की आर्थिक
तस्वीर ही नहीं बदली, अपनी भी छवि बदल डाली है।

वह फरीदाबाद की पहली महिला किसान हैं जिनका अत्याधुनिक तकनीक सीखने इज्राइल और चीन जाने वाले
प्रगतिशील किसानों में नाम शामिल किया गया है।

इसके अलावा बादशाहपुर के धर्मपाल त्यागी इसमें शामिल हैं। रेखा चौधरी का बचपन से खेती बाड़ी से लगाव
रहा है। शादी के बाद भी उन्होने इसमें रुचि कम नहीं की।

बल्कि इसके अलावा उन्होने कई कामों से अपने को जोड़ा। यहां तक कि किसान महिला होते हुए भी अपने
पढ़ाई को जारी रखा। फिलहाल वह मथुरा से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा वह एक महिला
मंडल भी चला रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें