सरकार इस महीने तीन सरकारी बैंकों को 1,000 करोड़ रुपए से अधिक अतिरिक्त पूंजी देगी जिनमें यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया को सरकार से 1,200 करोड़ रुपए मिलेंगे ताकि उनकी पूंजी की जरूरत पूरी की जा सकें।
इस अतिरिक्त पूंजी से इन बैंकों को जोखिम परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) के लिए पूंजी को सामान्य स्तर पर रखने की मदद मिलेगी ताकि अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों की ऋण की जरूरत पूरी की जा सके।
संसद में हाल ही पेश पूरक अनुदान मांगों के मुताबिक तीनों बैंकों में से यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 450-450 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया को 300 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी।
पिछले वित्त वर्ष (2008-09) में सरकार ने चार सरकारी बैंकों 'सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, विजया बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया' में 1,900 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी डाली थी।