फोटो गैलरी

Hindi News व्यापारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख छीने

व्यापारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख छीने

अपने को एसटीएफ का बताकर अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े चावल व्यापारी कारू प्रसाद से 1.55 लाख रुपए छीन कर चंपत हो गए। शनिवार को एयरपोर्ट थानांतर्गत फुलवारीशरीफ गुमटी के उत्तरी छोर पर हुई इस...

 व्यापारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख छीने
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने को एसटीएफ का बताकर अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े चावल व्यापारी कारू प्रसाद से 1.55 लाख रुपए छीन कर चंपत हो गए। शनिवार को एयरपोर्ट थानांतर्गत फुलवारीशरीफ गुमटी के उत्तरी छोर पर हुई इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी। चौंकाने वाली बात यह है कि दिनदहाड़े व्यापारी की रकम छीन ली गई और स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यही नहीं पीड़ित घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए फुलवारीशरीफ व एयरपोर्ट थाने का घंटो चक्कर लगाता रहा। बाद में किसी तरह एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। अपराधियों ने इस बीच चालक खुर्शीद को मारपीट कर घायल कर दिया।ड्ढr ड्ढr सचिवालय डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है वैसे प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध है। जानकारी के अनुसार बैदराबाद, अरवल निवासी कारू, सुबोध व चालक खुर्शीद समेत चार लोग पिकअप वैन से चावल लाद कर पटना सिटी की ओर जा रहे थे। इसी बीच खगौन लख पर पहुंचते ही एक कमांडर जीप पर सवार दो बदमाशों ने वैन को रोकने का प्रयास किया। पर चालक खुर्शीद ने गाड़ी तेजी से आगे बढ़ा दी। कारू ने बताया कि कमांडर पर सवार ये अपराधियों ने पीछा करते महावीर कैंसर संस्थान के पास ओवरटेक कर वैन को रोका औ उसपर एक अपराधी सवार हो गए और वैन को फुलवारीशरीफ गुमटी के पास ले गए। फिर बैग में रखे 1.55 लाख रुपए जबरन छीन लिए। विरोध करने पर चालक खुर्शीद को लात-घूसों से मारकर घायल कर दिया और अपराधी कमांडर जीप लेकर जगदेवपथ की ओर भाग गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें